Google Play से एप्लीकेशन सब्सक्रिप्शन कैसे लें? | YouTube, Google Drive सब्सक्रिप्शन गाइड - mysksir.com

Friday

Google Play से एप्लीकेशन सब्सक्रिप्शन कैसे लें? | YouTube, Google Drive सब्सक्रिप्शन गाइड

1. Google Play सब्सक्रिप्शन क्या होता है?

Google Play सब्सक्रिप्शन एक सेवा है जिसमें आप विभिन्न डिजिटल उत्पादों और सेवाओं, जैसे YouTube Music, Google Drive, और अन्य ऐप्स के लिए भुगतान करते हैं। इस सब्सक्रिप्शन को आप अपने Google अकाउंट के माध्यम से सक्रिय कर सकते हैं। इसे मासिक या वार्षिक आधार पर भुगतान किया जा सकता है, जो आपके द्वारा चुने गए प्लान पर निर्भर करता है।

Google Play से एप्लीकेशन सब्सक्रिप्शन कैसे लें? | YouTube, Google Drive सब्सक्रिप्शन गाइड

2. प्ले स्टोर से एप सब्सक्रिप्शन लेने का तरीका

  1. सबसे पहले, अपने Google Play Store ऐप को खोलें और उस ऐप या सेवा का चयन करें, जिसे आप सब्सक्राइब करना चाहते हैं।
  2. सब्सक्रिप्शन बटन पर क्लिक करें और पेमेंट के लिए UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, EMI आदि में से कोई भी विकल्प चुनें।
  3. उसके बाद, Google Play Store का लोगो और आपका बैलेंस स्क्रीन पर दिखेगा।
  4. "One Tap to Buy" पर क्लिक करें और पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका सब्सक्रिप्शन एक्टिव हो जाएगा।

3. Google Drive का सब्सक्रिप्शन कैसे लें?

  1. Google Drive ऐप खोलें और जब आपको "15GB भर गया" का नोटिफिकेशन मिले, तो उस पर क्लिक करें।
  2. वहां से Google Play का बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  3. आपके सामने चार भुगतान विकल्प होंगे: भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, और गिफ्ट कार्ड
  4. किसी एक विकल्प को चुनें, अपना पेमेंट विवरण भरें और सब्सक्रिप्शन को कंफर्म करें।

4. YouTube Premium सब्सक्रिप्शन लेने का तरीका

  1. YouTube ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  2. YouTube Premium पर क्लिक करें और प्लान को सिलेक्ट करें।
  3. खरीदें बटन पर क्लिक करें और Google Play के पेमेंट विकल्प से अपना पेमेंट करें।
  4. पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपका YouTube Premium सब्सक्रिप्शन सक्रिय हो जाएगा।

5. Google Play Redeem Code से सब्सक्रिप्शन कैसे खरीदें?

  1. Google Play Store खोलें और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
  2. पेमेंट और सब्सक्रिप्शन सेक्शन में जाएं और "Redeem Code" पर क्लिक करें।
  3. अपना रिडीम कोड दर्ज करें और "Redeem" पर क्लिक करें।
  4. कोड रिडीम होने के बाद, बैलेंस आपके खाते में जुड़ जाएगा और आप Google Play सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकेंगे।

6. Google Play Balance से Payment कैसे करें?

Google Play स्टोर में डिजिटल वस्तुएं जैसे ऐप्स, किताबें, और गेम्स खरीदी जा सकती हैं। Google Play Balance का उपयोग करके आप बिना किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पेमेंट कर सकते हैं।

  1. जिस डिजिटल उत्पाद को खरीदना हो, उस पर क्लिक करें।
  2. पेमेंट के समय Google Play Balance का चयन करें और पेमेंट पूरा करें।

7. सब्सक्रिप्शन प्लान्स की लिस्ट और कीमतें

यहां कुछ सामान्य Google Play सब्सक्रिप्शन प्लान्स और उनकी कीमतें दी गई हैं:

  • YouTube Premium: ₹129 प्रति माह
  • Google Drive (100GB): ₹130 प्रति माह
  • Google One (200GB): ₹210 प्रति माह
  • YouTube Music Premium: ₹99 प्रति माह
  • Google Play Pass: ₹99 प्रति माह

8. Google सब्सक्रिप्शन कैंसिल कैसे करें?

  1. Google Play Store खोलें और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
  2. "Subscriptions" पर जाएं और उस सब्सक्रिप्शन को चुनें जिसे आप रद्द करना चाहते हैं।
  3. "Cancel Subscription" पर क्लिक करें। आपका सब्सक्रिप्शन अब कैंसिल हो जाएगा।

9. सब्सक्रिप्शन से जुड़े सामान्य सवाल-जवाब (FAQs)

Google Play Store से खरीदारी कैसे करें?

1. Google Play Store पर जाएं।
2. जिस ऐप या डिजिटल वस्तु को खरीदना हो, उसे खोजें।
3. पेमेंट के लिए उपयुक्त विकल्प चुनें और खरीदारी पूरी करें।

YouTube Premium का ट्रायल कैसे लें?

YouTube Premium का 1 महीने का फ्री ट्रायल उपलब्ध है। ट्रायल का लाभ लेने के लिए, YouTube Premium पर जाएं और "Start Trial" पर क्लिक करें।

Google Drive Storage Plan कैसे अपग्रेड करें?

Google Drive में स्टोरेज लिमिट बढ़ाने के लिए:
1. Google Drive ऐप खोलें।
2. "Storage" सेक्शन में जाएं और अपग्रेड करने के लिए विकल्पों में से किसी एक को चुनें।

Google Play पर ऑटोमैटिक पेमेंट कैसे बंद करें?

1. Google Play Store खोलें और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
2. "Subscriptions" में जाएं और ऑटो-रिन्यूवल ऑप्शन को बंद कर दें।

Redeem Code से Google सेवा कैसे एक्टिव करें?

Google Play में रिडीम कोड डालकर आप Google सेवाओं को सक्रिय कर सकते हैं:
1. Redeem Code डालें और "Redeem" पर क्लिक करें।
2. बैलेंस जुड़ने के बाद सेवा सक्रिय हो जाएगी।

Google One Plan के फायदे क्या हैं?

Google One प्लान में आपको अतिरिक्त स्टोरेज, परिवार के साथ शेयरिंग और प्रीमियम समर्थन जैसी सेवाएं मिलती हैं।

Student Discount के साथ YouTube सब्सक्रिप्शन कैसे लें?

यदि आप छात्र हैं, तो आप YouTube Premium और YouTube Music पर छात्र डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

Family Plan vs Individual Plan – कौन सा बेहतर है?

अगर आप अकेले इस्तेमाल कर रहे हैं तो Individual Plan ठीक रहेगा, लेकिन यदि आप परिवार के साथ सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो Family Plan बेहतर होगा, जिसमें 5 लोगों तक का एक्सेस मिल सकता है।

बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड के सब्सक्रिप्शन कैसे लें?

आप Google Play Redeem Code, Google Play Balance, या UPI जैसे विकल्पों का उपयोग करके बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड के भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

Google Play is one such trusted company. Which is used in all Android devices. If you do not know, then let me tell you that the job of the Google Play Store is to give the right application, right information and everything to the people in a good way. Google has already started doing a very good job. Now even there are many such people who make their application score.

प्ले स्टोर पर रोजाना अपलोड कर रहे हैं। आप उन्हें इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं। अगर आपको पूरी जानकारी ना हो तो मैं आपको बता दूं इसका काम लोगों की सहायता के लिए होता है। अगर आप प्ले स्टोर के कुछ सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको गूगल प्ले रिडीम कोड की आवश्यकता पड़ेगी। इस गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड कोड को प्ले स्टोर के जरिए से खरीद सकते हैं। 


अगर आप कभी भी कोई एप्लीकेशन देखते हैं जिस पर कुछ चार्ज लिखा हो। तो उसके लिए आपको गिफ्ट कार्ड कोड को खरीदना होता है और उसके बाद उसे प्ले स्टोर में जाकर रिडीम करना होता है. जैसे ही आप उसे रिडीम कर लेते हैं। तो आपके प्लेस्टोर में बैलेंस बढ़ जाता है। और उसके बाद आप उस एप्लीकेशन को खरीद सकते हैं। अगर आप कोई प्ले स्टोर से गेम को इंस्टॉल किए हैं। तो उस गेम में नए-नए फीचर्स को ऐड करने के लिए पैसा देना पड़ता है। 


अगर आप उसमें पैसा जमा करते हैं तभी जाकर आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप पैसा नहीं देना चाहते हैं। तो आपको गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी. यह गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड आपको बहुत सारी वेबसाइट और बहुत सारे एप्लीकेशन देते रहते हैं। जिसको आप बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते हैं। तो आपने जान लिया कि कैसे प्लीज़ तो इतनी अच्छा काम करने में आगे बढ़ चुका है और लोगों की सहायता कर रहा है।

गूगल कंपनी कुछ ऐसी सराहनीय काम किए हैं। जिसको जानने के बाद आप बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे। गूगल कंपनी ने 

गूगल ड्राइव को लांच किया और जितने सभी लोग अपने डॉक्यूमेंट और जितने सभी फोटो और वीडियो होते हैं उन सब को उन लोगों ने अपलोड कर दिया। और इस प्रकार से वह लोग अपने अपना सभी डाटा को सिक्योरिटी रुप से रखा है और उसे जब मन करें उसे अपने मोबाइल में पुनः स्टोर कर सकते हैं।


गूगल कंपनी ने एक सबसे अच्छा काम किया

यूट्यूब एप्लीकेशन को लॉन्च करके। जैसा कि आप जानते हैं कि गूगल हमेशा लोगों की सहायता के लिए आगे तत्पर और बढ़ता रहा है। उसने आने वाले समय में देखा कि जो भी लोग हैं वह वीडियो और गाने सुनने के लिए बहुत ज्यादा दीवाने होंगे और जिसको वह उसने एक एप्लीकेशन पर लगा दिया जिसका नाम यूट्यूब दे दिया। यहां पर बहुत सारे ऐसे यूजर हैं जो अपने वीडियोस को अपलोड करते हैं। और यहां पर बहुत सारे ऐसे यूजर हैं जो लगातार वीडियो को देखते रहते हैं। इसी प्रकार से यूट्यूब पर हमेशा ही कमाई होती रहती है। और जितने भी यूजर हैं वह हमेशा यूट्यूब से जुड़े हुए रहते हैं।



अब बात करते हैं गूगल कंपनी का एक और नया प्लेटफार्म जिसका नाम 

गूगल सर्च इंजन अर्थात गूगल है। गूगल ने बहुत सारे लोगों को अपने सर्च रिजल्ट से बहुत ज्यादा खुश रखा है। अगर आपको ना पता हो तो मैं आपको बता दूं कि आप गूगल में जो कुछ भी सर्च करते हैं। वह गूगल पूरे वर्ल्ड में जितनी सारी वेबसाइट हैं उन सभी वेबसाइटों के आर्टिकल को रीड करता है और यूजर के सर्च के मुताबिक उनको दिखाता है। ऐसे ही करके गूगल अपनी कंपनी को बहुत आगे तक बढ़ाने के चक्कर में लोगों के सर्च के अनुसार रिजल्ट देना शुरू कर दिया है। और आप कभी भी अपने रिजल्ट को बहुत आसानी से देख सकते हैं।

 अगर आप अपनी वेबसाइट को या एप्लीकेशन को गूगल सर्च इंजन पर सबमिट करना चाहते हैं। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन को गूगल सर्च इंजन में सबमिट करना होगा जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपकी साइट गूगल पर दिखना शुरू हो जाएगी।

⤥ Please Share on -⤦