Mysksir Youtube channel
- 1st Mysksir Youtube channel ,
- 2nd Mysksir Vlogs ( Arpit Free Fire)
मैस्कसिरो मैक्स करो माय एसके सर कौन हैं?
माय एसके सर एक यूट्यूबर है। जो यूट्यूब पर लोगों की सहायता के लिए रिडीम कोड और कमाई करने वाले तरीके बताते हैं। जिससे आप घर बैठकर पैसा कमा सकें और उस पैसे से ऑनलाइन कुछ भी खरीद सकें। जैसे यह गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड, अमेज़न गिफ्ट कार्ड या अमेजॉन से शॉपिंग भी कर सकते हैं और इस पैसे को अपने पेटीएम बैंक में भी ले सकते हैं।
Who is my SK sir?
My SK sir is a youtuber. Which explains the redeem codes and earning methods to help people on youtube. So that you can earn money sitting at home and buy anything online with that money. For example, Google Play Gift Card, Amazon Gift Card or you can also shop from Amazon and can also take this money in your Paytm Bank.
my SK sir ने अभी तक कौन-कौन सी डिग्री प्राप्त किया है?
- 10+2,
- स्नातक (बीए) 67% अंकों के साथ,
- 81% अंकों के साथ मैकेनिकल सीएडी इंजीनियर में डिप्लोमा,
- 2021 प्रारंभिक शिक्षा में प्रथम वर्ष का डिप्लोमा यूपी बीटीसी
Mysksir what degree have you obtained so far?
- 10+2,
- graduation (BA) with 67% marks,
- diploma in mechanical CAD engineer with 81% marks,
- 2022-2023 1st year diploma in elementary education UP BTC
Mysksir Youtube channel 1st sksir (100K+ subscriber):-
इस चैनल पर मैं TECHNOLOGY, EARNING, applications, website, GAMING EARNINGS APPS, product review, website review, application review, earning applications, earning websites, Gift cards, redeem codes, coupons codes, promotional codes and some buying websites, के बारे में बताते रहते हैं।
Mysksir Youtube channel 2nd Mysksir Vlogs (100K+ subscriber):-
इस चैनल पर मैं फ्री फायर गेम के वीडियोस अपलोड करता रहता हूं। इसमें डायमंड कैरेक्टर इमोट्स और जितने सब कुछ होते हैं। उन सब को फ्री में कैसे लिया जाता है। उन सब के बारे में बताते रहता हूं।
नोट:- अगर आप जानना चाहते हो कि मैं यूट्यूब के सिवाय और क्या-क्या करता हूं। तुम्हें पूरी की पूरी जानकारी आपको देने वाला हूं। ध्यान से देख लीजिए और सुन लीजिए।
- 1. दिन की शुरुआत में मैं यूट्यूब वीडियो की तैयारी करता हूं। उसका स्क्रिप्ट बनाता हूं, लिखता हूं, उसकी वीडियोस बनाता हूं, एडिट करता हूं, उसके बाद जाकर कहीं दोपहर तक वीडियो अपलोड करता हूं।
- 2. दिन दूसरे समय में मैं सभी सोशल मीडिया को देखता हूं कि मेरे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लिंकडइन, टेलीग्राम, यूट्यूब पर कितने लोगों ने कमेंट किया है उन सब का रिप्लाई देता हूं और कुछ समय बच जाए तो व्हाट्सएप चेक कर लेता हूं।
- 3. अब सायं के समय पर मैं कुछ 40 से 80 बच्चों को पढ़ाता हूं। जो कक्षा 1-12 तक के पढ़ते हैं।
Note:- 1. In the beginning of the day I prepare for YouTube videos. I make his script, write, make his videos, edit it, after that I upload the video somewhere till noon.
2. At other times of the day I look at all the social media to see how many people have commented on my Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, Telegram, YouTube, I reply to all of them and if I have some time left, I check WhatsApp.
3. Now in the evening time I teach some 40 to 80 Students. Those who study up to class 1-12.